About Adivasi (Hindi)

             आदिवासी

     
आदिवासी का शाब्दिक अर्थ है- आदिम बम
की जातिया। यह भी प्रमाण-मिलता है कि
औपनिवेशिक दुग के पूर्व आदिवासियों की अपनी
स्वतंत्र मन्ना थी। जल, जंगल, जमीन और प्रकृति
के संसाधनों पर उनका अधिकार था परन्तु जैसे-
जैसे साम्राज्यवादी ताकतें बढ़ती गई, औपनिवेशिक
सत्ताएं मजबूत होती गई. वैसे-वैसे आदिवासियों पर
अत्याचार, शोषण बढ़ता गया। उनके संसाधनों पर
जबरन कब्जा कर उन्हें अपनी जमीन से बेदखल
किया जाने लगा।
यह भी कि अपनी स्वायत्ता और अस्मिता के
लिए जितना और जिस व्यापक पैमाने पर
आदिवासियों ने पिडोह किया, उतना देश के किसी
अन्य जवके ने नहीं किया। पूर्वोत्तर में सात राज्यों का
गठन और कुछ ही यों पूर्व झारखण्ड, छत्तीसगढ़,
उत्तराखण्ड (सभी आदिवासी बहुल) का गठन
आदिवासी अस्मिता की लड़ाई का सबूत है।
यह हकीकत है कि इस धरा का मूल निवासी
तथाकथित सभ्य समाज की बर्बरता से जंगलों,
कंदराओं की ओट में रहने के लिए विवश रहा।
प्रकृति से साहचर्य स्थापित कर जल, जंगल और
जमीन के किसी कोने में दुवाका या विकास और
सुविधा-संसाधन से वंचित रहा। परंतु दर-ब-दर
विस्थापित होने के बावजूद इस समुदाय ने अपनी
संस्कृति, सभ्यता, भाषा को कभी त्यागा नहीं।


Popular posts from this blog

Tea tribe of Assam

राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने दी चेतावनी

Adivasi/Sadri shayari