Smita Kumari Oraon
सिसई की आदिवासी बेटी ने मिस झारखंड
एशिया इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीता

एशिया इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीता

सिसई द्यसिसई प्रखंड के सिसई बस्ती की आदिवासी
बेटी कुमारी स्मिता ने मिस झारखंड एशिया इंटरनेशनल
इंडिया 2020 का खिताब जीता है। इसका आयोजन
ग्लोबल इंडिया इंटर्नमेंट प्रोडक्शन की तरफ से दिल्ली
में आयोजित किया गया था। इस दौरान कुमारी स्मिता
ने कल 73 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए सफलता
प्राप्त की है। स्मिता वर्ष 2009 में सरस्वती विद्या मंदिर
कुदरा सिसई में मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास करने के
बाद मारवाड़ी कॉलेज रांची में बीबीए की पढ़ाई पूरी की।
भवनेश्वर में मानव संसाधन विषय में एमबीए कर चुकी
है। इसके पूर्व झारखंड में हुए ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस सुपर
मॉडल में रनर अप भी रह चुकी है। अब मॉडलिंग में
अपना भविष्य देख रही हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय
अपने दृढ़ निश्चय और अपनी मां वसुधा देवी और बड़े
भाई शनिचरण उरांव उर्फ बंटी को देती हैं। उन्होंने बताया
कि जीवन के हर फैसले में उसके परिजनों ने उसके प्रति
विश्वास जताया है। उनकी मां ने कहा कि बच्चों को
अपनी इच्छा अनुसार भविष्य बनाने के लिए छूट देनी
चाहिए ताकि वह अपनी प्रतिभा को निखार सकें।
बेटी कुमारी स्मिता ने मिस झारखंड एशिया इंटरनेशनल
इंडिया 2020 का खिताब जीता है। इसका आयोजन
ग्लोबल इंडिया इंटर्नमेंट प्रोडक्शन की तरफ से दिल्ली
में आयोजित किया गया था। इस दौरान कुमारी स्मिता
ने कल 73 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए सफलता
प्राप्त की है। स्मिता वर्ष 2009 में सरस्वती विद्या मंदिर
कुदरा सिसई में मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास करने के
बाद मारवाड़ी कॉलेज रांची में बीबीए की पढ़ाई पूरी की।
भवनेश्वर में मानव संसाधन विषय में एमबीए कर चुकी
है। इसके पूर्व झारखंड में हुए ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस सुपर
मॉडल में रनर अप भी रह चुकी है। अब मॉडलिंग में
अपना भविष्य देख रही हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय
अपने दृढ़ निश्चय और अपनी मां वसुधा देवी और बड़े
भाई शनिचरण उरांव उर्फ बंटी को देती हैं। उन्होंने बताया
कि जीवन के हर फैसले में उसके परिजनों ने उसके प्रति
विश्वास जताया है। उनकी मां ने कहा कि बच्चों को
अपनी इच्छा अनुसार भविष्य बनाने के लिए छूट देनी
चाहिए ताकि वह अपनी प्रतिभा को निखार सकें।