Adivasi means Adivasi

आदिवासी मतलब आदिवासी आदिवासी परिवार में जन्म लेने वाला व्यक्ति अपने मृत्यु तक आदिवासी ही रहेगा लेकिन उसके अनुसूचित जनजाति बने रहना सरकार के द्वारा निर्धारित शर्तों पर निर्भर करता है 1. आदिम लक्षण 2. अलग संस्कृति 3. भौगोलिक अलगाव 4. बृहत समुदायों से मिलने में संकोच और 5. आर्थिक पिछड़ापन यदि कोई समुदाय उक्त शर्तों को पूरा नहीं करता है तो उसे अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर किया जा सकता है। आदिवासी होने के लिए एक व्यक्ति को आदिवासी मा पिता से जन्म लेना ही काफी है क्योंकि आदिवासी समुदाय में जन्म लेने के बाद उस समुदाय की भाषा, संस्कृति, परंपरा, रीति-रिवाज, आदिवासियत सबकुछ उसके अंदर स्वतः ही आ जाता है। एक आदिवासी को अनुसूचित जनजाति तो बनाया जा सकता है लेकिन एक अनुसूचित जनजाति को आदिवासी नहीं बनाया जा सकता है क्योंकि आदिवासी होने के लिए उसके अंदर आदिवासियत होना सबसे बड़ी शर्त है जो जन्म से आता है। सरकार, उनका कानून और उनका कोर्ट तय नहीं कर सकता है कि आदिवासी कौन है? हमारे पूर्वज आदिवासी थे, हम आदिवासी है और हमारे आने वाली पीढ़ियां भ...